मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला को शांत कराया गया। घटना के बाद जख्मी बाइक सवार को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक रामदयालु से गोबरसही की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर कुछ दूर जाकर गिरा। काफी देर तक वह वहीं तड़पता रहा। हादसे के बाद एम्बुलेंस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...