बक्सर, जुलाई 16 -- सिमरी। थाना क्षेत्र के कालरात्रि मंदिर के समीप अज्ञात एम्बुलेंस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार तीन महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिलाओं का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। जख्मी कविता कुमारी व शानिया कुमारी आशापड़री एवं रिया कुमार धरौली गांव की बताई जा रही है। सड़क हादसे में रिया कुमारी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिसे सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। वहीं, दो अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...