हजारीबाग, फरवरी 18 -- केरेडारी।प्रतिनिधि केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को समय पर मरीज को एम्बुलेंस नही मिलने पर ग्रामीणों ने आधा घंटा हंगामा किया। नारेबाजी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र बंद करने का प्रयास किया। चिकित्सा प्रभारी पर तेल भराने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाया है। इसकी सूचना मिलने के बाद केरेडारी पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामला को शांत कराया। मरीज को एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया। क्या था मामला टण्डवा की ओर से आ रही पिकअप वाहन भारत पेट्रोल पंप के समीप सलगा गांव निवासी विजय साव के चौमिन दुकान तोड़ दिया। जिससे विजय साव एवं केरेडारी निवासी अशोक माली गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। एम्बुलेंस के अभाव में मरीज हजा...