चाईबासा, दिसम्बर 20 -- जगन्नाथपुर (जमशेदपुर) संवाददाता प. सिंहभूम के चाईबासा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण एक पिता ने अपने चार साल के बेटे की लाश थैले में डालकर बस से अपने घर ले गया। रास्ते में जिसने यह बाती सुनी और पिता की बेबसी देखी,उसकी आंखों में आंसू आ गए। असहाय पिता डिम्बा चतोम्बा अपनी सूनी आंखों से थैले में रखे अपने जिगर के टुकड़े को अपनी गोद में रखे हुए था। परिजनों के अनुसार बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को उसके पिता इलाज के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चे के पिता चाईबासा से 70 किलोमीटर दूर नोवामुंडी प्रखंड के बालजोड़ी गांव से बस में सवार होकर इलाज कराने पहुंचे थे। इलाज के दौरान शाम में लगभग चार बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने उसे...