अयोध्या, नवम्बर 20 -- तारुन, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर इलाज के लिये आई बुजुर्ग महिला मरीज को एम्बुलेंस नहीं मिल सकी। मजबूरन परिजन उसे स्कूटी से इलाज के लिये मंडलीय अस्पताल ले गये। बल्लीकृपालपुर निवासी महेश गौड़ ने बताया कि उनकी मां मालती गौड़ (60 वर्ष) की बुधवार की शाम तबियत खराब हो गई। उन्हें सीएचसी तारुन एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह तबियत सुधार न होने पर डाक्टर ने मण्डलीय चिकित्सालय दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया। मरीज को एम्बुलेंस की सहायता से ले जाने के लिए एम्बुलेंस कों काल करते रहे। परन्तु घंटो इंतजार के बाद जब एम्बुलेंस नहीं आयी तो मरीज कों किसी तरह स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...