रायबरेली, जनवरी 21 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे भूसई पाण्डेय का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले शिवकुमार पाण्डेय ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती चार जुलाई को उनके 27 वर्षीय बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत होने की दशा में एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जिसे लेकर पीड़ित एम्स अस्पताल गया, तो वहां पर मौजूद चिकित्सको ने अगले दिन आने की बात कहकर बिना इलाज के ही वापस कर दिया। अगले दिन वह दोबारा एम्स अस्पताल गया, तो बेटे को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन बिना किसी इलाज के ही एक घंटे बाद लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया। वह 108 एम्बुलेंस से बेटे को लेकर पीजीआई ज...