छपरा, अगस्त 31 -- दाउदपुर (मांझी)। छपरा सदर अस्पताल से रेफर की गई बीमार बच्ची को पटना पीएमसीएच की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप एम्बुलेंस चालक पर लगा है। इस बीच इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मृतका दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदानसाठ गांव निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की दो वर्षीय पुत्री परी कुमारी बताई जाती है। बच्ची के बड़े पिता रिंकू सिंह ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले छपरा के एक निजी अस्पताल लाया गया। वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच भेजा। परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस चालक पीएमसीएच की बजाय पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। - छपरा के रास्ते कोलकाता व लाल कुआं के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन छपरा, हमारे संवा...