अररिया, सितम्बर 8 -- श्रम अधिनियम के तहत वेतन समेत अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे हैं 102 एम्बुलेंस चालक सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर मांगों के समर्थन में आवाज की बुलंद कहा, 12 घंटे ड्यूटी के बाद भी नहीं मिलता सम्मानजनक वेतन अररिया, निज प्रतिनिधि श्रम अधिनियम के तहत वेतन समेत अन्य सुविधा आदि मांगों के समर्थन में तीसरे दिन रविवार को भी जिलेभर के 102 एम्बुंलेस कर्मचारियों का हड़ताल जारी रहा। 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिले में रेफरल मरीजों का हाल बेहाल है। मरीज को अस्पताल से घर लाने और ले जाने के अलावा गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किए गए मरीज को एंबुलेंस नहीं मिल रहा है। तीसरे दिन भी एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना देकर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। एंबु...