बाराबंकी, मई 8 -- बाराबंकी। रिस्पांस टाइम में मरीज तक पहुंचने और सुरक्षित स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एम्बुलेंस चालकों का 19 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण में चार जिलों के एम्बुलेंस कर्मी शामिल हो रहे हैं। जिला प्रभारी लवकुश वर्मा ने बताया कि चार जिलों में बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के एम्बुलेंस पॉयलटों का कलस्टर प्रशिक्षण रामनगर सीएचसी सभागार में बुधवार को शुरू हो गया। एक सत्र में 102 व 108 नंबर एम्बुलेंस के 30 चालकों को शामिल किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कॉल आने पर 15 मिनट के रिस्पांस टाइम पर मरीज तक कैसे पहुंचा जाए, उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने की बारीकियां बताई जा रही है। प्रशिक्षक ने प्रोजेक्टर पर चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। ड्यूटी के समय पॉयलट ...