बागपत, दिसम्बर 5 -- रटौल में सरकारी एम्बुलेंस के न पहुंचने पर महिला ने रिक्शे में बच्चें को जन्म दिया एम्बुलेंस के न पहुंचने के चलते परिजन नाराज नजर आये। रटौल निवासी सादाब की पत्नी फरीन के प्रसव का समय होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो परिजन और कस्बें की आशा नें 102 पर काल कर एम्बुलेंस मगाने के लिए कहा। लगातार काल के बाद जब एम्बुलेंस न पहुंची तो परिजन रिक्शा में लेकर महिला को रटौल सीएचसी पर जाने लगे तो रास्ते में महिला ने बेटे को जन्म दिया जिसके बाद परिजन तुरंत रटौल सीएचसी पर पहुंचे और महिला को ईलाज की अपील की। जिसके बाद तुरंत डाक्टरों की टीम और आशा महिला को अस्पताल में लेकर पहुंची और महिला के प्रसव के बाद दिया जाने वाला उपचार दिलाया एम्बुलेंस के न पहुंचने पर परिजन नाराज नजर आये। परिजनों ने बताया की बार बार काल करने के बाद भी एम्बु...