मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एम्बुलेंस के ऊपर बने तहखाने से 40 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार रात कांटी थाना के सदातपुर शिवनगर में छापेमारी कर यह कार्रवाई की। इस दौरान कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहां वासुदेवा गांव निवासी चालक मो. अनीस को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो धंधेबाज वहां से भाग निकले। इसमें मो. मजहर और हरपुर निवासी सन्नी राय शामिल है। पूछताछ में अनीश ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है। उसे एक खेप पहुंचाने के एवज में 20 से 25 हजार रुपये कमीशन मिलता है। इस बार की खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाई गई थी। अनीश ने पूछताछ में बताया कि इस शराब को मो. मजहर और सन्नी राय ने मंगवाया था। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस...