पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ का अपनी मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस बावत सभी एम्बुलेंस कर्मचारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर के सामने धरना पर बैठे रहे। इस दौरान एम्बुलेंस कर्मियों ने मांगे पूरी करने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि श्रम अधिनियम के तहत भुगतान किए जाने के मामले को लेकर चल रही यह हड़ताल मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी। मौके पर संघ के सचिव क्षितिज मोहन ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमर कुमार, प्रवक्ता मुकेश कुमार, गोपाल कुमार, अरुण कुमार, सुधांशु कुमार, यशपाल, संजय, अमित, नीतीश, समरेन्द्र, सुनील, रजी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...