बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- ललिया संवाददाता। ललिया-हरिहरगंज मार्ग स्थित लौकहवा डिप की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में दोपहिया और चारपहिया वाहन फंस जा रहे हैं, जिससे राहगीरों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। आवागमन बाधित में समस्या होने के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने जर्जर डिप व सड़क मरम्मत कराने की मांग जिम्मेदारों से की है। इस बार आई बाढ़ के कारण हरिहरगंज-ललिया मार्ग के बीच लौकहवा डिप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग से हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। डिप क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आवागमन में खासा दिक्कतें हो रही हैं। हॉलाकि लोक निर्माण विभाग की ओर से डिप में एक जगह ह्यूम पाइप डाला गया है, जबकि कई जगह यह डिप गड्डों में तब्दील हो चुका है। ग्रामीण शिव कुमार, ...