रांची, मार्च 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। एमिटी विश्वविद्यालय, झारखंड में तीन दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव एमीफोरिया-2025 की शुरुआत बुधवार को हुई। कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने कहा कि एमिफोरिया शब्द में एमी एमिटी से आया है जिसका अर्थ है दोस्ती। फोरिया का अर्थ है मन की स्थिति। उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर सहयोग तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अगले वर्ष से इस कार्यक्रम को पूरी तरह से विद्यार्थियों को सौंपने की घोषणा की, जिसमें संबंधित अधिकारी और संकाय सदस्य सुविधा और मार्गदर्शन में सहयोग करेंगे। इसमें कार्यक्रम की योजना से लेकर क्रियान्वयन तक शामिल है। एमिफोरिया को अकादमिक, सांस्कृतिक, टेक हाइव, खेल और वेब गेम में वर्गीकृत किया गया है। इसमें बड़ी संख्या प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...