रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में सोमवार को दो दिवसीय इंजीनियर्स डे सह नेक्सटेक फिएस्टा-2025 की शुरुआत हुई। कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सटेक फिएस्टा को एक ऐसे मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जहां रचनात्मकता और तकनीक का संगम होता है, जहां ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव का मेल होता है। साथ ही, इसमें युवा पारंपरिक सीमाओं से आगे सोचने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट सिटी से लेकर डिजिटल इनोवेशन तक, तीव्र तकनीकी बदलाव के इस युग में युवा इंजीनियरों की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में बाइट बैटल, ब्रिज ब्रेकर, कोड एरीना, टेक एक्सपो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, थिंक टैंक, डांस यूफोरिया, टेबल टेनिस, वोग लेन, बेस्ट फ्रॉ...