लखनऊ, फरवरी 5 -- चिनहट के मल्हौर में एमिटी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में विधि छात्रा अक्षिता उपाध्याय की मौत का राज जानने के लिए पुलिस घटना का क्राइम सीन रिक्रिएशन कराएगी। बुधवार को अक्षिता की मां पूर्व पार्षद रश्मि और पिता ने एसीपी विभूतिखंड राधा रमण से मुलाकात की। उन्होंने आरोपित दोनों दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसीपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए घटना का क्राइम सीन रिक्रिएशन कराने का भरोसा दिया है। एसीपी के मुताबिक जल्द ही फोरेंसिक एक्सपर्ट से हास्टल में अक्षिता के कमरा नंबर 308 का क्राइम सीन रिक्रिएशन किया जाएगा। इसके जरिए पुलिस छात्रा की मौत के मामले में हत्या और आत्महत्या के साक्ष्य तलाशेगी। अक्षिता की मां रश्मि ने बताया कि वह मूल रूप से मथुरा के विश्व लक्ष्मीनगर की रहने वाली हैं। वह पूर्व पाषर्द एवं वर्तमान में भाजप...