पटना, जुलाई 16 -- एमिटी यूनिवर्सिटी पटना के एमिटी लॉ स्कूल के एलएलएम पाठ्यक्रम के प्रथम बैच के लगभग 95 छात्रों ने सफलतापूर्वक कोर्स को पूरा कर लिया। पाठ्यक्रम का संचालन सेंटर फॉर पोस्ट ग्रेजुएट लीगल स्टडीज के बैनर तले किया जाता है। केंद्र का संचालन डॉ. राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष, एमिटी लॉ स्कूल की ओर से किया जा रहा है, वहीं पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ. दीपेन्द्र नाथ पाठक हैं। पाठ्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर विवि के कुलपति, प्रो. विवेकानंद पांडेय ने छात्रों के परिश्रम और सफलता के लिए बधाई दी। एमिटी लॉ स्कूल की ओर से संचालित इस कोर्स में वर्तमान में तीन प्रमुख विशेषज्ञ मौजूद हैं जिसमें सैविधानिक विधि, आपराधिक विधि तथा व्यवसायिक विधि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...