दरभंगा, जून 16 -- प्रतिभा सम्मान समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजर एडमिशन एंड मार्केटिंग नीरज कुमार सिंह ने कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी, पटना 12वीं के छात्रों को सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति दे रहा है। जिन छात्रों ने 12वीं में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, उन्हें 25 प्रतिशत, 88 प्रतिशत तक अंक लाने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत एवं 93 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को शत प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी, पटना ने बिहार के बच्चों में सिविल सर्विसेज के जुनून को देखते हुए नई कोर्स बीए एडमिनिस्ट्रेशन को शामिल किया है, जिसके तहत बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी करायी जाएगी। सिलेबस इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चे डिग्री के साथ यूपीएससी, बीपीएससी पर भी फोकस कर सकेंगे। इसके अलावा बी...