रांची, फरवरी 17 -- रांची, संवाददाता। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में सोमवार को इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता बूट कैंप (आईडीई) संस्करण-2 का उद्धाटन हुआ। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की इस पहल की मेजबानी एमिटी यूनिवर्सिटी को दी गई है। कैंप 17 से 21 फरवरी तक चलेगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने कहा कि यह पूर्वी भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसे इस तरह के बूटकैंप के लिए मेजबान संस्थान के रूप में चुना गया है। इससे पहले एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी योगेश वाधवान, एआईसीटीई नोडल सेंटर हेड डॉ अरविंद देशमुख सहित कई अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...