रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एडवांसेज इन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के दो पहलू होते हैं- एक सीखना और दूसरा पढ़ाई करना। उन्होंने सीखने की इच्छाशक्ति को आवश्यक बताया। मंत्री सुदिव्य कुमार ने आगे कहा कि कल्याणकारी सरकार और कल्याणकारी राज्य का प्राथमिक कार्य जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे समय में सरकार और निजी क्षेत्र के बीच बेहतर संबंध बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। दक्षिण पूर्व रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर करुणा निधि सिंह ने बताया कि रेलवे संगठन अनेक अत्याधुनिक तकनीकों पर निर्भर करता है, जिसके लिए तकनीकी र...