रांची, फरवरी 16 -- रांची। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड की मेजबानी में इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता बूटकैंप (आईडीई) के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से होगी। 21 फरवरी तक इसका आयोजन होगा। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम उद्घाटन करेंगे। पहले दिन की प्रदर्शनी में प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें वाधवानी फाउंडेशन द्वारा डिजाइन थिंकिंग बेसिक्स और समस्या पहचान और अवसर खोज भी होगी। बूटकैंप में बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और नई दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों और विवि के छात्र भाग लेंगे। कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...