रांची, जून 26 -- रांची। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में उभरते प्रबंधन अभ्यास और स्थिरता पर सामाजिक प्रभाव (आईसीएमएसआईएस) विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि डॉ प्रांजल लाहेन सिंह पाटिल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में शिक्षा में स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक पतन को रोकने के लिए शिक्षा सबसे शक्तिशाली उपकरण है। प्रो उज्ज्वल के चौधरी ने कहा कि स्थिरता सहयोग सिखाती है। उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी से उदाहरण दिए जैसे काम को तेज करने के लिए एआई जीवन का हिस्सा होगा, इसी तरह स्थिरता एक विषय नहीं बल्कि जीवन का हिस्सा होगी। तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों से कई शोध पत्र प्रदर्शित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...