सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत इटवा के महादेव घुरहू निवासी राहुल कसौधन ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के 21वें दीक्षांत समारोह में एलएलएम (क्रिमिनल लॉ) में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। सम्मान की घोषणा होते ही परिवार और नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। राहुल की शुरुआती पढ़ाई महादेव घुरहू से हुई। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर बलरामपुर जिले के शारदा पब्लिक स्कूल से पूरा किया। इसके बाद श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीए, एलएलबी किया जिसमें भी वे टॉपर रहे। एलएलएम की पढ़ाई एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस से पूरी की। राहुल ने बताया कि शिक्षकों, परिवार और यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। उन्होंने अपने मामा जयओम कसौधन और बहनोई अनिल कसौधन के सहयोग को खास बताते हुए कहा कि उनका साथ लगातार...