भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन (एमाल्टा) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर को गोरखपुर यूपी के महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में होगा। उक्त जानकारी एमाल्टा भागलपुर के महासचिव प्रशांत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एमाल्टा व महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर से करीब दो हजार से अधिक मेडिकल लैब टेक्नीशियनों के जुटने की संभावना है। इस सम्मेलन में मेडिकल लैबोरेटरी सेवाओं से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषय, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत पर विश्वसनीय जांच सेवाएं उपलब्ध कराने, रोगों की सटीक पहचान, गुणवत्ता नियंत्रण, आधुनिक जांच तकनीकों एवं लैब टेक्नोलॉजिस्टों के प्रशिक्ष...