बस्ती, अगस्त 8 -- कप्तानगंज। पिकौरासानी स्थित एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने वृक्षों और विद्यालय के छात्रों को राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि रक्षाबंधन का उद्देश्य प्रेम, आत्मीयता और विश्वास के अटूट बंधन है। इस मौके पर छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। छात्राओं ने शिक्षकों के निर्देशन में राखियां बनाईं। धरती को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से वृक्षों को भी राखी बांधी। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. दिनेश मिश्रा, श्रद्धा तिवारी, प्रीती मिश्रा, संगीता सिंह, तान्या यादव, अर्पणा त्रिपाठी, तृप्ति मिश्रा सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...