गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी में कुत्तों के हमलों से बचाव के लिए डॉग फीडिंग प्वाइंट निर्धारित कर दिया गया है, जिसका सोमवार को उद्घाटन किया गया। सोसाइटी के महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में हो रही कुत्तों के काटने की घटनाओं से बचाव के लिए यह एक बेहतरीन उदाहरण है। इससे सोसाइटी में आते जाते समय लोगों को परेशानी नहीं होगी और सोसाइटी में कुत्तों की अनावश्यक आवाजाही भी रुकेगी। असल में पिछले महीने सोसाइटी में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स की अनियंत्रित फीडिंग को व्यवस्थित करने और सोसाइटी की सुरक्षा, स्वच्छता और सामूहिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए फीडिंग के लिए स्थान निर्धारित करने का फैसला किया गया। यह डॉग फीडिंग पॉइंट सोसाइटी के एंट्री गेट के पास बन...