पटना, नवम्बर 12 -- मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड का विकल्प भरने और लॉकिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत 1,232 एमबीबीएस सीटों के खाली रह जाने के बाद च्वॉइस फिलिंग की तिथि बढ़ायी गयी है। खाली सीटों की सूची जारी करने के बाद एमसीसी ने उम्मीदवारों को कॉलेज और कोर्स की पसंद चुनने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। अब अभ्यर्थी 13 नवंबर रात 11:55 बजे तक अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं और उन्हें लॉक भी कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर पूरी की जाएगी। एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को दोबारा नया पंजीयन करना आवश्यक है। पुराने पंजीयन से इस राउंड में भाग नहीं लिया जा सकेगा। साथ ही च्वॉइस फिल...