कन्नौज, अप्रैल 19 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के लोगों को गर्मी और बरसात के मौसम में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग ने एमसीसीबी पैनल लगवाने का काम शुरू करा दिया है। जिससे ट्रिपिंग के दौरान विद्युत की आपूर्ति बंद नहीं की जाएगी। तिर्वा के विद्युत एसडीओ कुलदीप राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में अक्सर कर विद्युत ट्रिपिंग की समस्या आती है। ट्रिपिंग के दौरान या ट्रांसफार्मर भी फूंक जाते है। जिस कारण कई बार विद्युत आपूर्ति भी बंद करनी पड़ जाती है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए शासन से एमसीसीबी पैनल की मांग रखी गई थी। जिसको अब स्वीकृत दे दी गई है। पैनल की स्वीकृत मिलते ही उनको लगवाने का काम शुरू करा दिया गया है। जिनको चरण वद्ध लगवाया जाएगा। प्रथम चरण में छह पैनल लगाए जा रहे है। जिससे ट्रिपिंग क...