बरेली, अगस्त 17 -- स्मार्ट सिटी की एमसीबी पैनल में फ्लैश ओवर के कारण एक संविदाकर्मी उसकी चपेट में आने से उसका हाथ झुलस गया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद शाम को उसे डिस्चार्ज कर घर भेजा। पटेल चौक के पास गुरुवार सुबह किप्स मिठाई शोरूम के पास स्मार्ट सिटी के लगे एमसीबी पैनल में फ्लैशओवर के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। सिविल लाइंस द्वितीय पावर हाउसस में तैनात संविदाकर्मी मोहम्मद कसान निवासी बिहारीपुर अपने साथियों लाइनमैन आसिफ व रविशंकर के साथ मौके पर गया था। बिना शटडाउन लेकर एमसीबी पैनल के फ्लैश ओवर को मोहम्मद कसान ठीक कर रहा था। तभी अचानक जोर से हुए फ्लैश ओवर से उसका बायां हाथ झुलस गया। झुलसे मोहम्मद कसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद शाम को उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। जानकारी पर बिजली निगम के अवर...