नई दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली नगर निगम की 12 विशेष समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव आज निगम मुख्यालय में हो रहे हैं। इन सभी समितियों के सदस्यों के चुनाव बीते महीने जुलाई में संपन्न हुए थे। बुधवार को विशेष समिति के चुनाव में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर खेल प्रमोशन समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।मोबाइल फोन के इस्तेमाल का आरोप इस संबंध में निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के वेस्ट पटेल नगर से पार्षद अंकुश नारंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज सिविक सेंटर स्थित एमसीडी मुख्यालय में 12 विशेष समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव हो रहे थे। इसी दौरान खेलों के प्रमोशन समिति के चुनाव में भाजपा पार्षदों द्वारा खुलेआम मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए मतदान किए गए। उन्होंने आरोप ...