नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में बढ़ते पलूशन के बीच MCD ने प्रदूषण-रोधी उपायों को तेज कर दिया है। एंटी स्मॉग गन और मैकेनिकल स्वीपर (सफाई मशीनों) की तैनाती के साथ ही एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। अधिकारियों की मानें तो निगम सदन की बैठक में पार्किंग शुल्क दोगुना करने की योजना का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इस कदम का मकसद प्राइवे वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है ताकि पलूशन कम किया जा सके। हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा कि पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय सदन की अंतिम मंजूरी पर निर्भर करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी राष्ट्रीय राजधानी में पलूशन की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि दिल्लीवासी स्वच्छ हवा में सांस लें। टीमें एंटी-स्मॉग गन और सफाई...