नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोजाना निकलने वाले कचरे को मौजूदा लैंडफिल पर डालने से रोकने की योजना पर काम कर रहा है। खासकर उन लैंडफिल साइटों पर जहां कचरे के निस्तारण का काम चल रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए कचरे के निस्तारण के लिए सिंघोला में एक जगह की पहचान की गई है। यही नहीं गाजीपुर में भी एक नई जगह की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नई योजना के तहत भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में तीन पुराने डंपों से नगर निगम के कचरे को हटाने के लिए और जमीन की तलाश की जा रही है। इन जगहों पर बड़े पैमाने पर कचरे के निस्तारण का अभियान चल रहा है। नगर निकाय के अधिकारी ने कहा कि योजना यह है कि कचरे के ट्रीटमेंट के दौरान कूड़े के पहाड़ों पर नया कचरा नहीं डाला जाए। एमसीडी की योजना है ...