गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में लोनी डिपो के पास बुधवार सुबह एमसीडी ट्रक चालक ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय राकेश दिल्ली शाहदरा में वेल्डिंग बनाने का कार्य करते थे। भतीजे विपिन ने बताया कि मौसा साइकिल पर सुबह करीब नौ बजे दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर लोनी डिपो के सामने से शाहदरा जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे एमसीडी के ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान चालक ट्रक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उनके पीछे आ रहे भतीजे ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुं...