नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच बजट को लेकर सियासत गरमाने लगी है। निगम में नेता प्रतिपक्ष और आप नेता अंकुश नारंग ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एमसीडी में सत्ता संभालते ही कर्मचारियों की सैलरी देरी से आने लगी है। नारंग ने कहा कि पिछले हफ्ते सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि एमसीडी को 820 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, लेकिन एमसीडी को यह पैसा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा ने घोषणा कर कहा कि दिल्ली सरकार एमसीडी को 3,282 करोड़ रुपये देगी। इसमें से 820 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। लेकिन, यह राशि अभी तक एमसीडी के खाते में नहीं पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...