नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। एमसीडी के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव की वोटिंग 30 नवंबर को होगी जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी। 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त होंगे। आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और ...