नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 स्थित कंपनी के मालिक से 33.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने टेंडर के नाम पर रकम लेने के बाद धोखाधड़ी की। पीड़ित ने डीसीपी के आदेश पर सेक्टर-63 थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किरनपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी सेक्टर-63 में है। कंपनी टेक्नोलॉजी और पार्किंग का काम करती है। कंपनी के एक ऐप का नाम माई पार्किंग है। अप्रैल 2022 में दिल्ली एमसीडी की ओर से टेंडर निकाला गया था। उसी दौरान देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति उनके कार्यालय में आए। उन्होंने 50 लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसने दो प्रस्ताव शिकायतकर्ता के पास रखे। उसने पहले प्रस्ताव में कहा कि टेंडर रकम का तीन प्रतिशत माह का ब्याज और दूसरा टेंडर लाभ में 50 प्रतिशत देने ...