मेरठ, अप्रैल 24 -- परतापुर। दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली आईडीएफ कूड़ा लेकर जा रहे एक दर्जन से अधिक वाहनों को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी रोका गया। टोल कंपनी क्यूब हाईवेज के अधिकारी ने बताया कि वाहनों से गिरने वाला कचरा एक्सप्रेस वे पर गंदगी फैलाता है जिसे साफ करने में लाखों रुपए खर्च होते हैं। दिल्ली के ओखला और गाजीपुर से आईडीएफ कूड़ा लेकर मेरठ आ रहे एक दर्जन से अधिक कचरा वाहनों को दूसरे दिन भी काशी टोल प्लाजा पर क्यूब हाईवेज कंपनी द्वारा रोक लिया गया। एमसीडी के ट्रक चालक कुलदीप ने बताया कि वह मंगलवार रात दिल्ली से मुजफ्फरनगर के लिए चला था उसे क्यूब हाईवेज़ कंपनी स्टॉफ द्वारा काशी टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। बुधवार शाम तक लगभग 15 ट्रैकों को टोल प्लाजा पर रोका गया। क्यूब हाईवेज कंपनी के मैनेजर अनिल शर्मा ने ब...