नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए मतदान केंद्र इसी सप्ताह तय हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सभी 12 वार्ड के जिला निर्वाचन अधिकारियों से सोमवार शाम 5 बजे तक आपत्तियों और सुझावों का निपटारा कर मतदान केंद्रों की अंतिम सूचियां मांगी थीं। इन अंतिम सूची पर राज्य निर्वाचन आयोग की अंतिम मुहर लगने के बाद इन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी, इन्हें सभी रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालयों में और अन्य प्रमुख स्थानों पर आम जनता के निरीक्षण के लिए प्रदर्शित किया गया था। जनता से मिले सुझाव और आपत्तियों का निपटारा रिटर्निंग अधिकारियों को ही करना था। संभव है कि आपत्तियों और सुझाव के आधार पर इन सूची में कुछ परिर्तन करना पड़े...