नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- - अंतिम दिन आप, भाजपा, कांग्रेस के 36 उम्मीदवारों समेत 126 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे - सप्ताह भर खाली पड़े रहे नामांकन केंद्रों पर अंतिम दिन उमड़ी भीड़ - शालीमार बाग और अशोक विहार में सीएम रेखा गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए - अब सभी नामांकन पत्रों की होगी जांच, 15 को नाम वापसी ले सकेंगे उम्मीदवार नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एमसीडी उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को सभी 12 वार्डों में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के 36 उम्मीदवारों के साथ-साथ कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चे दाखिल किए। 12 वार्डों में कुल 126 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। शालीमार बाग और अशोक विहार वार्ड में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में ...