नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- - बुधवार को की गई थी नामांकन पत्रों की जांच, त्रुटि मिलने पर निरस्त किए गए नामांकन पत्र - नारायणा वार्ड में आप प्रत्याशी के नामांकन पत्र को लेकर हुआ विवाद नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल हुए 133 नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच हुई। जांच में 80 नामांकन पत्र निरस्त हो गए। इनमें त्रुटि मिलने पर इन्हें निरस्त किया गया है। अब 12 वार्डों में कुल 53 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। हालांकि 15 नवंबर को नाम वापसी का दिन है। ऐसे में उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया तो कुल प्रत्याशियों की संख्या और कम हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा 10-10 नामांकन पत्र शालीमार बाग-बी और अशोक विहार वार्ड में निरस्त हुए। चांदनी चौक, चांदनी महल और संगम विहार-ए वार्ड में ...