नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- स्कूल, अस्पताल और सफाई के नाम पर मतदाताओं ने किया मतदान नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता चांदनी महल वार्ड में रविवार को हुए एमसीडी उप-चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। वार्ड से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मुद्दसिर उस्मान कुरैशी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुनील शर्मा और कांग्रेस के कुंवर शहजाद अहमद मैदान में उतरे। शेर चुनाव चिह्न के साथ निर्दलीय उम्मीदवार इमरान चौधरी भी मैदान में हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि इमरान चौधरी इस आप और कांग्रेस के साथ त्रिकोणीय मुकाबले के अहम किरदार साबित होंगे। चुनाव में हार जीत का अंतर भी बहुत अधिक न होने की संभावना लोगों ने जताई। यहां पर हर बूथ पर लोगों की लंबी कतारें 11 बजे के बाद से देखी गई। इस इलाके हर वार्ड में सफल मतदान हुआ। यहां पर सुरक्षा के भी कड...