रांची, जुलाई 3 -- रांची, संवाददाता। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई), रांची शाखा की ओर से गुरुवार को इंस्टीट्यूट की कॉर्पोरेट लॉज एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस कमिटी के तत्वावधान में 'एमसीए वी-3 रॉलआउट वैधानिक ऑडिट सहित लेखा परीक्षकों पर लगाए गए दंड और एमसीए वी-3 पर वार्षिक प्रपत्रों का परिवर्तन' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सीएस दिवेश गोयल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को एमसीए वी-3 पोर्टल के नवीनतम बदलावों, वैधानिक ऑडिट से संबंधित प्रावधानों और लेखा परीक्षकों पर लागू दंडात्मक प्रावधानों के साथ-साथ वार्षिक फाइलिंग प्रक्रिया के परिवर्तन संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सीपीई कमिटी के अध्यक्ष सीए हरेंद्र भारती, शाखा उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन समेत अन्य सीए उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...