मैनपुरी, जून 15 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुधींद्र शुक्ला स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को खेले गए मैच में एमसीए रेड ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 28 रन से हराकर जीत हासिल की। एमसीए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाए। अभय प्रताप सिंह ने 32, हिमांशु ने नाबाद 26 और सार्थक ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। रॉयल क्लब के अंश, आरूष और दीपांशु ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 78 रन ही बना सकी। बल्लेबाज राहुल ने 15 और अंश ने 12 रन बनाए। एमसीए रेड के राज पांडेय ने 3, ओजस और अर्जुन ने 2-2 विकेट झटके। एमसीए रेड के अभय प्रताप सिंह को निर्मला धूसिया...