अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के छात्रों को अब एमसीए के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अगले सत्र से विश्वविद्यालय में एमसीए का भी संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय तैयारियों में लगा हुआ है। एसएसजे विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत व बागेश्वर के कॉलेज व परिसर आते हैं, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज या परिसर में एमसीए की सुविधा नहीं है। विवि के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ परिसर में बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) का संचालन होता है। तीन साल बीसीए करने के बाद एमसीए नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी से जूझना पड़ता है। कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने को उन्हें दूसरे विश्वविद्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती है। इस कारण कई बार छात्र एमसीए करने से वंचित भी रह ...