मोतिहारी, फरवरी 15 -- मधुबन,निसं। सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है। परीक्षा के लिए मधुबन में मधुबन सेंट्रल स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रथम दिन शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। केन्द्राधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में 208 परक्षार्थियों ने भाग लिया है। इस केन्द्र पर दो विद्यालयों की परीक्षा हो रही है। विद्यालय के 9 कक्षों में18 वीक्षकों की देखरेख में परीक्षा संचालित हुई है। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...