मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), मुंगेर नगर इकाई द्वारा पोलो मैदान में आयोजित किए जा रहे मुंगेर क्रिकेट लीग (एमसीएल) का चौथा दिन खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत रोमांचक रहा। चौथे दिन कुल तीन मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में मुंगेर युगांरस्टर और जिम्मी स्पोर्ट्स आमने-सामने थे, जिसमें जिम्मी स्पोर्ट्स ने संतुलित प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मैच में बत्रा स्कोचर्स को हराकर यूथ सुपर स्ट्राइकर विजयी रहा। जबकि, तीसरा मुकाबला साईं बाबा फैंस क्लब और टीम फ्लैश के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने बताया कि, प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देना और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वहीं, आयोजक प्रिं...