मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच से भव्या पोर्टल के द्वारा मरीजों को गलत मैसेज भेजने की जांच बुधवार को की गई। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक (डीपीएम) रेहान अशरफ और जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार वर्मा ने जांच कर इसे ठीक कराया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'एमसीएच गई हर महिला रिकार्ड में गर्भवती दर्ज शीषर्क से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए डीपीएम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने भव्या पोर्टल से इस पूरे मामले की जांच कराई। जांच के बाद सर्वर की गड़बड़ी को ठीक कराया गया। डीपीएम ने बताया कि हर गर्भवती को एमसीएच में रजिस्ट्रेशन के बाद मैसेज जाता है। कुछ तकनीकी कारणों से यह गलती हुई। इसे ठीक कराया गया। मुजफ्फरपुर में लगातार गर्भवती महिलाओं का सही से इलाज और उनके फॉलोअप का काम ...