देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एमसीएच विंग में अग्निमशमन उपकरणों की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया। रविवार को इसकी जांच करने के लिए अग्निमशन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। अधिकारियों ने सभी उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया। अग्निशमन विभाग से एनओसी मिलने के बाद कार्य पूरा माना जायेगा। मेडिकल कालेज में फायर विभाग ने जुलाई 2024 में अग्निशमन उपकरणों की चरणवार जांच किया था। इसमें परिसर में लगे कई सिस्टम फेल मिले थे। एमसीएच विंग के अग्निशमन उपकरणों में कई कमियां मिली थीं। इसको दुरुस्त करने के निर्देश कालेज प्रशासन को अग्निशमन विभाग ने दिये थे। वहीं नवंबर 2024 में जिलाधिकारी ने भी निरीक्षण का फायर एक्जिट और अग्निशमन व्यवस्था की जांच की थी। दोनो अवसरों पर फायर आफिसर और कालेज ...