संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं को आने व जाने में परेशानी हो रही है। उक्त अस्पताल को संचालित हुए छह वर्ष से अधिक समय गुजर गया। यहां मरीजों को ऊपरी तल पर जाने के लिए लिफ्ट लगी है। कुछ सालों तक अस्पताल में लगी लिफ्ट का संचालन हुआ। उसके बाद खराब हो गई। सालों से लिफ्ट खराब पड़ी है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सौ बेड के इस अस्पताल में केवल महिला मरीजों का उपचार किया जाता है। इनमें प्रतिदिन सबसे अधिक गर्भवती महिलाएं इस अस्पताल में पहुंचती रहती हैं। यहां पर तीन गायनोलॉजिस्ट के अलावा एनेथेसिया, अल्ट्रासाउंड मशीन, पैथोलॉजिस्ट के अलावा अन्य विभाग को क्रियाशील किया गया है। साथ ही कर्मियों की भी तैनती हुई है। यह अस्पताल चार मंजिल तक बना...