संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ व सीएमएस को मांग पत्र सौंपा। सभी ने कहा कि जिला अस्पताल व एमसीएच विंग में फैले भ्रष्टाचार पर यदि अंकुश नहीं लगेगा तो हम सब अप्रैल माह के बाद कभी भी धरना दे सकते हैं। जिले की गरीब जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। एमसीएच विंग में लगी लिफ्ट को चालू करने के लिए अप्रैल माह के अंत का समय दिया है। यदि यह लिफ्ट चालू नहीं की गई तो कार्यकर्ता सीएमओ व सीएमएस कार्यालय पर धरना देंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सागर चौधरी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुबह दस बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सभी ने सीएमओ से कहा कि जब से एमसीएच विंग चालू हुई है तभी स...